उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में हो रहे नगरीय निकाय सामान्य निवार्चन-2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों का जो दायित्व निर्धारित किया गया है कि बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को दायित्वों सौंपे गए है, का अनुपालन राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार आपस मे समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ करना सुनिश्चित करें। मतपेटियों को आयोग के निर्देशानुसार साफ -सफाई, ऑयलिंग व ग्रीसिंग कराकर निकायवार वितरण कराने के लिए सूची तैयार कर ली जाय। अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बना ले और बूथों का निरीक्षण कराकर मूलभूत व्यवस्था है जैसे- विद्युत, पानी, फर्नीचर आदि की जांच कर ले यदि नही तो व्यवस्था सुनिश्चित कर दे। रुट चार्ट सुगमता के आधार पर तैयार कर लिया जाय। जिससे वाहनों को चुनाव के लिए एलाटमेंट समय से करा लिया जाय। नगरीय चुनाव से सम्बंधित चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात मतपत्र तैयार कराने, मतदान सामग्री, लेखन सामग्री, सीसीटीवी, वेबकास्टिंग, आदि नगरीय निर्वाचन सामान्य निर्वाचन सम्बन्धित सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी।

इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायाकि धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए महेंद्र प्रसाद चौबे, उपायुक्त मनरेगा, बंदोबस्त चकबंद अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी , सहायक निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By