उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के समीप चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कुरुस्ती कला गांव निवासी चंद्रपाल की 52 वर्षीय पत्नी सोने श्री के पति को फालिज अटैक पड़ा था वह चलने फिरने में असमर्थ होने के चलते घर पर रहता है। आज सोने श्री पारिवारिक देवर के साथ बाइक पर सवार होकर रायबरेली जनपद पति के लिए दवा लेने गई थी। वहां से वापस लौटते समय जब बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के समीप पहुंची तभी चलती बाइक से वह गिरकर घायल हो गई, घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी आशीष कुमार व पायलट अनुपम सिंह ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By