उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कौशांबी बॉर्डर के नेसनल हाइवे 2 पर स्थित कनवार गाँव के समीप बीती देर शाम दो बाइको की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के किछौछा गांव निवासी शिव सेवक का 32 वर्षीय पुत्र शिव शरन बाइक पर सवार होकर कौशांबी जनपद के सिराथू कस्बा गया था। वहां से लौटते समय जब उसकी बाइक नेशनल हाईवे 2 पर स्थित फतेहपुर और कौशांबी बॉर्डर कनवार गाँव के समीप पहुंची तभी कौशांबी जनपद के मेडीपुर कनवार गांव निवासी पंछी लाल का 28 वर्षीय पुत्र कंधई लाल बाइक पर सवार होकर आ गया। जिससे दोनों बईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By