उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 4 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे श्री रामऔतार सिंह महाविद्यालय, शेखपुर उनवॉ सदर कोतवाली में प्लेसमेन्ट शिविर व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेन्ट शिविर में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर पंजीयन करायें। शिविर में करियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स द्वारा हाईस्कूल/इंटर/आई टी आई उर्तीण 18 से 35 वर्ष के पुरूष, महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान रू17000 प्रतिमाह पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज द्वारा इंटर/आई.टी.आई./ डिप्लोमा उर्तीण, आयु 18 से 25 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियो का रू. 16000 प्रतिमाह वेतन, शिवशक्ति एग्री टेक द्वारा इंटर उर्तीण 20 से 30 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों का वेतनमान रू. 8500 व अन्य भत्ते प्रतिमाह, जी.डी. एक्स सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान हेतु हाईस्कूल उर्तीण 19 से 45 वर्ष के पुरूष जिनकी न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी न्यूनतम वजन 55 किग्रा वेतन प्रति माह रू 15500 के लिये चयन सम्बन्धी कार्यवाई की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर प्राप्त कर सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By