उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में डेरा डालकर रह रही महिला राजकुमारी पुत्री रामपाल मंगलवार को कस्बे की साईं रोड स्थित ओम ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची और उसको एक सोने की मुहर दिखाकर गिरवी रखने की बात रखी। ओम ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजेश सोनी ने मुहर को जलाकर उसकी असलियत परखी। ज्वैलर्स ने महिला को एक लाख रुपए मुहर की कीमत बताई। ज्वैलर्स ने महिला से मुहर को गिरवी के रूप में तीस हजार नगद व दस हजार के पायल देने की बात कही। तथा महिला से हर महीने ढाई प्रतिशत ब्याज के आधार पर एक हजार रुपए प्रति महीना देने की बात कही। दोनों के बीच यह सौदा तय हो गया। महिला पैसा व सामान लेकर अपने डेरे पर चली आई। इसके बाद ज्वैलर्स ने मुहर को बीच से काटा तो उसके अंदर चांदी भरी निकली तो ज्वैलर्स के हाथ पैर फूल गये। मामला पुलिस तक पहुंचा। चौकी प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है जांच कर कार्यवाई की जाएगी। कस्बे में महिला सहित दो तीन परिवार डेरा डालकर रह रहे हैं। यह सभी झाड़ू, कूंचा बेचने का काम करते हैं। यह सभी अभी कुछ दिन पहले ही यहां आकर डेरा डाला है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share