उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित बस स्टॉप में रहने वाले किराना व्यापारी राकेश शिवहरे उर्फ कल्लू शिवहरे उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व राजकुमार शिवहरे की इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यापारी ने खुदकुशी की है। राकेश शिवहरे का अपनी पत्नी से कई सालों से आपसी मन मुटाव चल रहा था। पत्नी चांदनी देवी नाराजगी के चलते अपने पिता राजबहादुर शिवहरे निवासी बकरमंडी थाना बजरिया, कानपुर में रहती थीं। मंगलवार की देर शाम राकेश शिवहरे उर्फ कल्लू शिवहरे ने अपने पुत्र ओम शिवहरे के साथ खाना खाया, खाना खाते समय राकेश शिवहरे की आंखों से आंसू आ रहे थे, तो बेटे ने पूछा कि पापा आपको कोई दिक्कत है क्या ? थोड़ी देर बाद राकेश शिवहरे की तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत कस्बे के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर होने पर शहर रामसनेही हॉस्पिटल ले गए। वहां से स्थित गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वही इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुए घटनाक्रम से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं। मृतक राकेश शिवहरे के एक पुत्री नैन शिवहरे उम्र 14 वर्ष, दो पुत्र ओम शिवहरे उम्र 10 वर्ष व डुग्गू शिवहरे उम्र 3 वर्ष हैं। वहीं असोथर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share