उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर अल्लीपुर के समीप कैची मोड पर निर्माण धीन ओवर ब्रिज पर चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर नीचे लटक गया। जिससे चालक घायल हो गया, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी अनुसार गाजियाबाद जनपद के मोदी नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र नागर का 39 वर्षीय पुत्र पवन कुमार चार पहिया वाहन से प्रयागराज जनपद जा रहा था। जब उसका वाहन फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर अल्लीपुर के समीप कैची मोड़ पर पहुंचा तभी निर्माण धीन ओवर ब्रिज पर अनितंत्रित होकर नीचे लटक गया। जिसमें वाहन चालक पवन कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती का उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

