उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अलादादपुर गाँव में आज सुबह बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षो के बीच चले लाठी डन्डा व धारदार हथियार से दोनो पक्षो से सात लोग घायल हो गये। सभी घायलो को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी अब्दुल वहीद का 37 वर्षीय पुत्र इस्तेखार अली व कौडेरवा गांव निवासी जिलेदार का 37 वर्षीय पुत्र अकबर अली के बीच मंगलवार की सुबह बबूल का पेड को काटने को लेकर कहा सुनी हो गयी। बात इतनी बढ गयी कि दोनो ओर से लाठी डन्डा और धारदार हथियार निकल आये और एक दूसरे के ऊपर वार करना शुरू कर दिया। जिससे एक पक्ष से इस्तेखार अली, असगरी बेगम पत्नी इस्तेखार 33 अयान 17 व आरिफ 30 वर्षीय घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष से अकबर अली उसकी मां रहमतुन निशा व अकबर अली की पत्नी समीमा बेगम घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को शान्त कराते हुये घायलों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजते हुये पुलिस ने अपनी कार्यवाई करते हुये दोनो पक्षो की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

