उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गाँव में देर रात किसान ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मौहार गाँव निवासी वीरबहादुर सिंह उम्र 35 घर के अंदर पंखे के हुक में फांसी पर लटक गया। कुछ देर बाद परिजनों के पुकारने पर आवाज नहीं आई तो देखा कि शव फांसी पर लटका हुआ है। परिजनों ने पी.आर.वी. को सूचना दी। रात को ही चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किसानी के अलावा गांव के एक कोल्ड स्टोरेज में नौकरी भी करता था। मृतक के पांच पुत्रियां हैं। वह अपने भाई भोला सिंह के साथ रहता था। मृतक की पत्नी रेशमा सिंह रो-रोकर बेहाल रहीं। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसान के फांसी पर लटकने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

