उत्तर प्रदेशनफतेहपुर जिलें के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौराकला गाँव में शनिवार की सुबह रास्ते में विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान पिता व दो पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे मेडिकल के सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा दो लोगो को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गौराकला गांव निवासी स्व0 रामदयाल का 57 वर्षीय पुत्र सीताराम (होमगार्ड) शिवसागर 27 रोहित 29 पुत्रगण सीताराम का गांव के ही बिन्दा रास्ते में को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिस पर बिन्दा ने अपने पुत्र संदीप प्रदीप, अजय के साथ लाठी डन्डा एवं धारदार हथियार लेकर आ धमके और पिता पुत्रों के ऊपर वार करने लगे। जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गये।

घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गये। उधर पुलिस ने घायल पिता पुत्रों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां सीताराम व शिवसागर को चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि रास्ते के लेकर दोनो पक्षों को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिस पर दोनो पक्ष भिड गये एक पक्ष से पिता व दो पुत्र घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष एक महिला घायल हो हुयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share