उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के भैरमपुर गाँव में आज सुबह ज़मीनी विवाद के चलते भाई ने भाई को मारपीट करते हुए दांत काटकर घायल कर दिया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत लेकर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भैरमपुर गाँव निवासी राम धनी के 46 वर्षीय पुत्र संकठा प्रसाद का अपने छोटे भाई शिव शंकर से जमीनी विवाद चल रहा है। आज सुबह शिव शंकर ने अपने बड़े भाई संकठा प्रसाद के साथ मारपीट करते हुए हांथ में दांत काटकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस ने आरोपी भाई शिव शंकर को हिरासत में लेकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

