उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर नई रेलवे लाइन पर ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमरामऊ गांव निवासी विष्णु कुमार का 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार देर शाम घर से खाना खाकर निकल गया। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोज-बीन की। लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। दूसरे दिन पुलिस ने परिजनों को जानकारी दिया। जिस पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By