उत्तर प्रदेश फतेहपुर बिंदकी तहसील क्षेत्र में खाटू श्याम के दर्शन कर कार द्वारा वापस आ रहे मिल स्टोर व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी के पुत्र व कार समेत तीन लोग घायल भी हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया व्यापारियों में शोक का माहौल छा गया सभी लोग दुर्घटना में अफसोस जता रहे थे। बिदंकी नगर के मोहल्ला घियाही गली निवासी 59 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू बजाज की रविवार व सोमवार की मध्य रात को कार द्वारा खाटू श्याम से वापस आते समय फतेहाबाद एक्सप्रेसवे में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसी कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह 9 बजे व्यापारियों तथा कस्बा वासियो में शोक का माहौल छा गया।

बताया जाता है कि बिंदकी कस्बे के तहसील रोड में बजाज मिल स्टोर के व्यापारी राजकुमार उर्फ राजू बजाज निवासी मोहल्ला घियाही गली कस्बा बिंदकी शनिवार की शाम को अपने पुत्र 29 वर्षीय अंकित बजाज तथा 39 वर्षीय अंकित के साले पीयूष एवं कार चालक जय सिंह निवासी मदुरी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर के साथ कार द्वारा राजस्थान प्रांत के सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के पश्चात यह लोग कार द्वारा वापस आ रहे थे। तभी रविवार व सोमवार की मध्य रात को फतेहाबाद एक्सप्रेसवे में एक दूसरी बोलोरो गाड़ी डिवाइडर पार करके राजकुमार उर्फ राजू बजाज की कार में जा भिड़ी। जिसमें राजकुमार उर्फ राजू बजाज की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार अंकित बजाज, पियूष तथा चालक जयसिंह घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By