उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा नगर पंचायत स्थित रानी चंद्र प्रभा अकादमी मे खेले जा रहे फ्रेंडशिप कप के फ़ाइनल मैच में रानी चंद्र प्रभा क्रिकेट अकादमी ने शानदार 95 रनों से जीत दर्ज किया गया। जहाँ मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अमित मौर्य को दिया गया।टीम के लोगों में आंख में खुशियाँ झलक पडी़। सोमवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी रानी चंद्र प्रभा क्रिकेट अकादमी की टीम की ओर से ओपनर अमित मौर्या 50,मान सिंह 27 एवं अभय के 52 रनों की बदौलत निर्धारित 35 ओवर में 208 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।अमित मौर्या ने आराध्या शुक्ला को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और फिर रानी चंद्र प्रभा अकादमी के बॉलर कहर बन कर टूट पड़े।अमन पाल 21,सक्षम पांडे 25 के आलावा फतेहपुर टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और मात्र 112 रन पर ही पूरी टीम आल आउट हो गई।रानी चंद्र प्रभा की तरफ से वसीम 4,आदित्य 3 विकेट और अमित मौर्या को 3 विकेट मिले। मैच के मैन ऑफ़ द मैच वसीम और बेस्ट बॉलर सम्राट,बेस्ट फिल्डर मान सिंह, बेस्ट बैट्समैन तथा मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट अमित मौर्या को दिया गया। इस मौके पर महेन्द्र यादव, राकेश सिंह, अजय सिंह सहित अनेक लोग मजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By