उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास भवन के सभागार में तीन दिवसीय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पोषण भी-पढ़ाई भी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गाँव में तैनात आंगनबाडी महिला कर्मचारियों द्वारा गाँव की माँ और बहनों को को प्रशिक्षित कर बताया जाता है। कि कैसे बच्चों को पढाई कराना और कैसे पोषण युक्त भोजन दिया जाए कि घर -घर हर बच्चे स्वास्थ्य हो। जैसे पालक, मैथी, लौकी, चुकंदर, खीरा, दुध और फल, सुखे मेवे समय- समय पर बच्चों को खिलाया जाए। जिससे बच्चों में मानसिक संतुलन हमेशा अच्छा रहे। क्योंकि बच्चे ही देश और माँ और पिता की धरोहर है। हसवा बाल विकाश परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ने गाँव में सभी गर्भ धारण होने वाली महिलाओं को मुख्य रूप से टिटनेस के 2 टीके, अवश्य लगवा दो। ताकि महिलाओं को टिटनेस न हो जाए। और विटामिन, कैलिशयम, आयरन गोलियों को खिलाया जा रहा है।
जिससे महिलाओं में किसी भी तरह की बीमारियों से परेशानी न उठाने पडे। प्रशिक्षक नीलेश तिपाठी ने आंगनबाडी महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था से लेकर बच्चों के जन्म लेने के साथ साथ ही बच्चों को विटामिन युक्त भोजन दिलाया जाए। जिससे माँ और बच्चा दो लोग स्वास्थ्य रहेगें। इसके अलावा विमला शर्मा ने आंगनबाडी महिलाओं को बताया कि गाँव में किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को मुख्य रूप से समय-समय पर टीके अवश्य लगवाती रहे। और हरी सब्जी, एवं विटामिन युक्त आयरन, कैल्शियम, दूध और फल सेवन करवाएं। तभी गर्भवती माँ और बहनें पुरी तरह से स्वास्थ्य रहेगी। इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, सीडीपीओ अरविंद कुमार, बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पचायत कौशलेन्द्र सिंह, सुपरवाइजर विमला शर्मा, फूल कली, अनीता कुमारी, नीरा भास्कर, एवं आंगनबाडी कर्मचारी महिलाऐं नितिन सिंह, सुखदा सिंह, गीता सिंह, प्रेमा सिंह, ज्ञान मती, सुमेर कली, आदि ऑगनवाडी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share