उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला की सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला चौक स्टेशन रोड पर स्थिति वीनस इलेक्ट्रोनिक्स एन्ड सन्स के बैनर तले आज इलेक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर शोरूम का सदर नगर पालिका परिषद के चेयर मैन राज कुमार मौर्य ने फीता काटकर उदघाटन किया। और शोरूम प्रबंधक शाह अनुम को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी। वही अनुम ने बताया की इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम तो जनपद मे बहुत हैँ शादी ब्याह के अवसर पर लोगो को दूकान दूकान भटकना पड़ता हैँ। विभिन्न तरह के समानो के लिए हमारी सोच बनी क्यों न एक ही दूकान पर ज़रूरत मन्द को शादी मे देने वाला सामान मिल जाय।

उसका समय पैसा बचेगा उसको भटकना नही पड़ेगा, शोरूम मे टी वी फ्रिज, वशिंग मशीन, बेड सोफा, श्रगार दान, सभी जरुरत के ए टू जेड सामान उपलब्ध हैँ। सस्ते दामों पर गरीब परिवारों के लिए विशेष छूट दी जायगी, संरक्षक अंजुम का कहना हैँ की यह लोगो के लिए लाभ दायक साबित होंगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह हैँ की एक दूकान पर सब कुछ मिलेगा ज़रूरत मन्द को भटकना नही पड़ेगा उसका समय और पैसा दोनो बचेगा इस अवसर पर, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मल्होत्रा, आदर्श ब्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के साथ साथ दुकानदारो से लेकर पत्रकार गण व सम्मानित लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By