उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कन्धिया गाँव में उधारी का पैसा वापस मांगने पर दबंग ने बृद्ध को चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो घटना की शिकायत पुलिस से किया तो पुलिस ने घयलो को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कन्धिया गाँव निवासी स्व. बाबू लाल का 65 वर्षीय पुत्र राम शरन गाँव मे ही परचून की दुकान किये हुए है। और गाँव निवासी विवेक शर्मा ने उससे 35 हजार रुपए पर उधार लिया हुआ था।

राम शरन ने अपना उधारी के रुपए विवेक से वापस मांगे तो विवेक शर्मा ने चाकुओं से हमला कर उसको घायल कर दिया। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो घटना की लिखित शिकायत पुलिस से किया। पुलिस ने तुरन्त घायल को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

