उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ऐरायां मशायख गाँव में लगातार 1992 से नाज क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ऐरायां इलेवन की टीम ने धाता इलेवन को हराकर विजेता कप अपने नाम कर लिया। शुरू में ऐरायां की टीम ने पहले ओवर में ही शून्य पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान तौसीफ वाटसन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी थोड़ी देर बाद आउट हो गए।ऐसा लगने लगा कि टीम हार जाएगी। लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी संदीप ओलंगा एवं लईक अहमद ने धुआंधार बैटिंग करते हुए हार को जीत में बदल दिया। ऐरायां ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर लिया। जीतने के बाद पूरा गांव जश्न में डूब गया। पटाखे और गोलों की आवाज से क्रिकेट मैदान गूंज उठा। मुख्य अतिथि प्रधान फरमान-उल-हक ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। इसके पहले कप्तान अंकुर साहू के 58 रनों की बदौलत धाता की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। दस रन प्रति ओवर को कवर करने उतरी ऐरायां की टीम के तीन खिलाड़ी मोहम्मद रेहान के पहले ओवर में आउट हो गए। उस समय ऐरायां का स्कोर शून्य था।पारी को संभालने आए कप्तान तौसीफ वाटसन ने कई खूबसूरत शॉट लगाए लेकिन वे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।धाता इलेवन की भी शुरुआत अच्छी नहीं थी। उसके तीन खिलाड़ी 42 रनों पर आउट हो गए थे लेकिन कप्तान अंकुर साहू और शबलू ने शानदार खेल का मुजाहरा किया। धाता की टीम 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। और फिर धाता के ओपनिंग गेंदबाज रेहान ने कहर बरपाते हुए पहले ओवर में ही तीन विकेट झटक लिए तो लगा कि मेजबान टीम हार की ओर है। मेजबान ऐरायां की ओर से संदीप ओलंगा ने धुआंधार 62 रन तथा लईक अहमद ने 24 बाल पर 56 रन की पारी खेलते हुए टीम को तीन विकेट से जीताने में अहम रोल अदा किया।संदीप ने दो विकेट भी लिए। बिल्लू महेश यूट्यूब चैनल ने लाइव प्रसारण किया। संदीप ओलंगा मैन ऑफ द मैच, धाता टीम के मोहम्मद रेहान मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन दीप सिंह धाता, बेस्ट बॉलर संदीप ओलंगा रहे। अंपायर की भूमिका में शादाब जैदी, मोनिस जैदी, सैयद शेबू, कॉमेंटेटर सुलेमान जैदी, आफताब अहमद, स्कोरर मोहम्मद अरकम रहे। ऐरायां टीम के कप्तान तौसीफ वाटसन, मोहम्मद मोईन,मुकेश कुमार,फहीम अहमद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद जम्मान, इकबाल जैदी, मोहम्मद मोमिन, अल्टू,वीरू, सुमित कुमार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद नावेद, कपिल कुमार, अयाज अहमद, मोहम्मद आवेश, मोहम्मद अयान, मोहम्मद अजहर, सहरान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद साहिल, मुनफाक अहमद, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद अदनान, हम्माद अहमद, मोहम्मद अयान, आदि लोगों ने टूर्नामेंट को कामयाब बनाने में अहम किरदार अदा किया।मुख्य अतिथि फरमान-उल-हक ने टूर्नामेंट की सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी, शहंशाह आब्दी, शीबू खान, मोहम्मद यासीन वारसी, त्रिभुवन सिंह, सोनू वर्मा, शारिब अजमेरी, इसरार मुमताज, पायल सिंह, प्रदीप कुमार, धीर सिंह यादव, मोहम्मद अब्बास, जैगम हुसैन, गुलाब सिंह, सुमित कुमार, एपी सिंह, पंकज सक्सेना आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

