उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ननौरा गाँव में 26 फरवरी 1931 को गाँव में लगान वसूली का विरोध कर क्रांति का बिल्कुल फूंकने वाले क्रांति कारियों को याद किया गया। स्मृति दिवस एवं श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर क्रांतिकारियों की याद में बनाये गए स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ननौरा गांव में बने शहीद स्मारक स्थल पर सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में क्रांतिकारियों के परिजनों विशंभर नाथ तिवारी रामकिशोर तिवारी सहित क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल लोकनाथ पांडेय व ग्रामीणों ने क्रांतिकारी शहीदों शिवनारायण तिवारी, दुलारे लाल तिवारी, प्यारे लाल तिवारी ,के चित्र व क्रांतिकारियों के स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लगान वसूली का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता हैं। क्रांतिकारियों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि समारोह के अवसर कंपोजिट विद्यालय चटिहा के प्रधानाध्यापक रामनाथ प्रजापति की देखरेख में बच्चों ने नोनारा कांड पर आधारित नाटिका का रुपांतरण किया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर लोकनाथ पांडेय, शिव शंकर, शिवलाल सचान, विशंभर नाथ तिवारी, रामकिशोर तिवारी, देवकांत तिवारी,शिक्षक राजेश उत्तम, डा. संदीप तिवारी, प्रदीप तिवारी, मुनीश उत्तम शिव शंकर आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

