उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी में सुंदर शोभा कलश यात्रा के साथ ही तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। गाजा बाजा के साथ सुंदर शोभा कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो में घूमि जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। कलश यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों से घूमते हुए सुंदर सोभा कलश यात्रा का अंत में मां काली जी के दरबार में समापन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 1 मार्च को समाप्त होगा। जिसमें विशाल भंडारा और जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। नगर के मोहल्ला जहानपुर स्थित मां काली देवी के दरबार में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे से निकाली गई सुंदर शोभा कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। हवन पूजन उपरांत गाजा बाजा के साथ निकाली गई। शोभा कलश यात्रा बिंदकी के खजुहा चौराहा, मेन बाजार, फाटक बाजार, बजाजा गली, गांधी चौराहा होते हुए बाबा कुटी मंदिर परिसर पहुंची। बाबा कुटी मंदिर स्थित कुएं से जल लेकर शोभा यात्रा में चल रही महिलाएं तहसील रोड, ललौली चौराहा, मुगल रोड होते हुए वापस मां काली देवी के दरबार में पहुंची। इस मौके पर कृष्ण कुमार शुक्ला सरोज देवी रवींद्र शुक्ला अरुण शुक्ला तथा अरविंद कुमार, अमित एवं सुमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मामले में रवींद्र शुक्ला ने बताया कि मां काली जी मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होना है तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शुभारंभ हुआ है 1 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विशाल भंडारा होगा एवं देर शाम से जागरण कार्यक्रम होगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By