उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां ब्लाक स्थित पीएचसी गोपालगंज का राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने गुरुवार दोपहर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ओपीडी,प्रसव कक्ष, शौचालय को मौके पर जाकर देखा। शौचालय में फैली गंदगी व पानी की टोंटी टूटी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकारते हुए दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। प्रसव कक्ष पहुंचकर प्रसूताओं से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं को जाना। प्रसूताओं ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर प्राइवेट में जाना पड़ता है। जिससे गरीब महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल से एक टोकन जारी होता है। लेकिन उसका लाभ प्रसूताओं को नहीं मिल पाता है। उपस्थिति रजिस्टर में खामियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। ओपीडी कक्ष में जाकर मरीजों की संख्या की जानकारी प्राप्त किया गया। तथा अस्पताल से मिलने वाली दवाओं के बारे में पूंछताछ किया गया। लगभग 20 मिनट तक अंजू प्रजापति अस्पताल में रहीं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा बृजेश कुमार सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share