उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गांव में आज शाम एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को खेतों में जा रहे ग्रामीणों ने देखा व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। और लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। सूचना पाकर मुसाफा चौकी व बकेवर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव भैंसौली गांव के समीप झाड़ियों में ग्रामीणों ने देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश सिंह सहित बकेवर पुलिस बल पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बकेवर थाना अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतक उम्र लगभग 45 वर्ष काले रंग के कपड़े पहने है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By