उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक परिसर हथगाम में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण किया गया। बाद में उपकरण दिए जाएंगे चिन्हीकरण शिविर खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान एवं खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायत से आए हुए दिव्यांगजन एवं प्राथमिक जूनियर विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बालक और बालिकाओं को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हीकरण का कार्य किया गया। दिव्यांग जनों की अच्छी खासी भीड़ रही दूर-दूर से आए विभिन्न दिव्यांगता जैसे मूंक, बधिर, शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता, दृष्टि अक्षमता वाले दिव्यांगजनों के लिए उपकरण चिन्हीकरण का कार्य किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में शिविर का व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया गया था जिसमें परिषदीय विद्यालय शामिल रहे। एलिम्को कानपुर की टीम से डॉक्टर हरि, ऋषि वर्मा,मोहित यादव उपस्थित रहे।दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग फतेहपुर से नरेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया।खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम संपन्न कराने में सहयोग किया। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्पेशल एजुकेटर सूर्य मणि गुप्ता एवं अजमेर सिंह उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 145 दिव्यांग जनों का पंजीकरण गया।चिन्हीकरण के पश्चात दिव्यांगों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
