उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले मलवा थाना क्षेत्र में आज सुबह सरिया चोरी व प्लाई चोरी के अरोप पर मजदूर ने अपने बहनोई अन्य दोनो लोगो के साथ मिलकर ठेकेदार को हथौडा मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाज़पुर गाँव निवासी सत्य नारायन गुप्ता का 35 पुत्र शिवम कुमार गुप्ता जो टंकी बनाने का ठेका लेता है। जिसके यहां मजदूरी करने वाले रामबरन, राजू, सरवन व रामबरन का बहनोई उसके यहां मजदूरी करते थे। आज सुबह चारो ने मिलकर ठेकेदार शिवम कुमार गुप्ता को मारने पीटने के बाद सिर में हथौडा मार दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया। घटना मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव की है। घटना को अंजाम देने के बाद चारो मजदूर मौके से फरार हो गये।
घायल थाने पहुंचा जहां उसने रामबरन सहित चार लोगो के विरूद्ध तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कही घायल सदर अस्पताल पहुंच जहां इलाज के उपरान्त उसने बताया कि उसका कोराई में पानी टंकी का काम चल रहा है। जिस पर चारो मजदूर काम करते है। उसने रामबरन पर आरोप लगाते हुये बताया कि 18 कुन्टल सरिया चोरी कर ली थी और आज सुबह 40 हजार कीमत की प्लाई चोरी कर ले जा रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड लिया जब उससे प्लाई चोरी और सरिया चोरी की बात कही तो उसने अपने बहनोई राजू, सरवन के साथ मिलकर उसे मारापीटा और हथौडे से वार कर घायल दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
