उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी पुलिस द्वारा 4.800 ली0 देशी शराब व 100 ली0 अवैध कच्ची शराब सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में 4 मार्च की रात्रि को थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा पारादान कोठी शराब ठेका के 50 कदम पहले कस्बा खजुहा थाना बिन्दकी से आरोपी शुभम वर्मा उर्फ रवि वर्मा पुत्र इन्द्रेश उर्फ छोटे निवासी पारादान उम्र 28 वर्ष से 11 अदद पाउच पावर हाउस व 13 अदद पाउच जोशीला स्टार देशी शराब कुल 24 अदद पाउच (मात्रा 04 ली0 800 मि0ली0) के साथ तथा ग्राम कंचनपुर में गाँव से करीब 50 कदम आगे सड़क के किनारे से आरोपी राकेश कपूर पुत्र कपूर कंजड़ निवासी ग्राम कंचनपुर उम्र करीब 28 वर्ष व बल्लू कंजड़ पुत्र कपूर कंजड़ निवासी कंचनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को 50-50 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 82/2025 व 83/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई नियमानुसार की गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By