उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव की मोड के समीप ट्रक और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार तीन महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए नज़दीकी सी एच सी पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार सरौली गाँव निवासी ब्रह्मकुमार की 20 वर्षीय पुत्री राधिका और 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया और उमेश कुमार की 20 वर्षीय पुत्री गंगा एक ही बाइक में सवार होकर खागा जा रही थी। तभी रामपुर किशनपुर मोड के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों युतियां गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स के ई.एम.टी पवन व पायलट अमित कुमार ने घायलो को इलाज के लिए हरदो सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
