उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न०1 पर बुधवार की देररात ट्रेन की चपेट में आ जाने से दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल गाँव निवासी स्व० ललित किशोर द्विवेदी का 43 वर्षीय पुत्र जगदीश द्विवेदी की 40 वर्षीय पत्नी ज्योति द्विवेदी इटावा जनपद अपने रिश्तेदारी में गई थी। शाम ट्रेन से लौटते समय उन्होने अपने पति जगदीश को फोन करके बताया कि वह उन्हे लेने रेलवे स्टेशन आ जाये। जिस पर वह पत्नी को लेने स्टेशन पहुचे ट्रेन लेट होने के कारण 11ः30 बजे ट्रेन प्लेट फार्म न० 1 पर आयी। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन से उतरने के बाद दम्पत्ति नॉन स्टाप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई या फिर जिस ट्रेन से उतरी है उसी की चपेट में आ गये है इसकी सही जानकारी नही हो सकी। उधर पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई अशोक दुबे उर्फ दद्दू ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
