उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। लेकिन कोई भी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के भादर रोड पर रमेश साहू पुत्र श्यामलाल क़े अधूरे बने मकान में बुधवार लगभग दोपहर तीन बजे एक मानसिक विछिप्त व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।कस्बे वासियों की सूचना पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित सुल्तानपुर घोष पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमनगर कस्बे वासियों की माने तो मृतक कुछ महिनों से कस्बे में घूमा करता था। दुकानदारों से मांग कर फल, फ्रूट और अन्य खाने पीने के सामान से पेट भर लेता था।प्रेमनगर के भादर रोड पर पाल मार्केट के बगल में एक अधूरा मकान बना होने के कारण मृतक वहीं सोया करता था। बुधवार दोपहर को ज्यादा बदबू होने के कारण दुकानदारों ने बदबू की वजह खोज पड़ताल किया गया तो पता चला कि किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है। जो बदबू का कारण बनी हुई है। दुकानदारों की सूचना पर सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ पहूंच पहूंचें।जहाँ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
