उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रधानमत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास 2.0 के परियोजना के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा अभियान के यात्रा रथ को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाटरशेड यात्रा अभियान के उद्देश्य है कि प्रधानमत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास 2.0 की परियोजना के परिणामों तथा लाभों में ग्रामीणों तक परियोजना कार्यों में उनकी जागरूकता एवं सहभागिता को बढ़ाना। वाटरशेड क्षेत्र में अब तक कराये गये कार्य-: इन्ट्री प्वाइंट एक्टीविटी (ई०पी०ए०) इन्ट्री प्वाइंट एक्टीविटी (ई०पी०ए०) में अब तक कुल 54 निम्नानुसार कराये गये है। ग्रामीणों के क्षमता विकास हेतु वाटरशेड में अब तक 2000 लाभार्थितो का प्रशिक्षण कराया जा चुका है, जिसमें 200 लोगों का आवासीय प्रशिक्षण ग्राम्य विकास विभाग एवं 100 लाभार्थियों का प्रशिक्षण तत्कालीन सांसद / ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में प्रेक्षाग्रह तथा 1700 लोगों का प्रशिक्षण वैज्ञानिकों एवं विषय वस्तु विशेष ग्रामीण स्तर पर कराया गया। जलागम विकास कार्यों के अन्तर्गत अब तक 212 मृदा अवस एवं 21 ड्रॉप स्पिलवे (सुरक्षित जल निकास संरचना) का निर्माण किया जा चुका है। उत्पादन प्रणाली के अन्तर्गत 1007 लाभार्थियों को चारा विकास लाभार्थियों को पावर नैपसेक स्प्रेयर के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
