उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये गये अभियान में 24 घंटे के अन्दर विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर कुल 28 आरोपियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये 1029 लीटर अवैध शराब व 41.8 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। तथा मौके पर बरामद 21 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र,

प्रयागराज के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा स्थानों पर दबिश दी गयी। जहां से 28 आरोपियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये कुल 1029 लीटर अवैध कच्ची शराब व 41.8 ली0 देशी शराब बरामद की गयी तथा मौके से बरामद कुल 21 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share