उत्तर प्रदेश फतेहपुर साइबर फ्रॉड/पीड़ित आम जनमानस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण अभियान में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ठगी के शिकार महिला की 1,37,500 /- रुपये की धनराशि पुनः बैंक खाते में वापस करायी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर फ्रॉड/पीड़ित आम जनमानस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण अभियान में आज 7 मार्च को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा (एनसीआरपी) साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 23107240078400 से सम्बन्धित आवेदक/पीडिता नेहा परिहार पत्नी विनय परिहार निवासी शादीपुर सदर कोतवाली को 1,37,500 /- रुपये उनके खाते में वापस कराये गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

