उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत चोरी के मुकदमें से सम्बंधित आरोपी को एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी झुमका पीली धातु, एक अदद लाकेट पीली धातु (अनुमानित कीमत लगभग- 1,50,000/- रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 8 मार्च को थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0-35/25 धारा 303 बीएनएस से सम्बंधित थाना क्षेत्र के आरोपी सुलेख भाट पुत्र ठाकुर प्रसाद भाट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम विक्रमपुर को मुकदमा से सम्बंधित माल मशरुका 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोडी झुमका पीली धातु, 01 अदद लाकेट पीली धातु के साथ नाज भट्ठे के पास भीखमपुर जाने वाले पक्के रास्ते से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा में अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
