उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के जैदपुर ओनहा गाँव मे ससुराल आए दामाद ने ससुर और पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायल अवस्था में पिता और पुत्री को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जैतपुर ओनहां गांव निवासी स्वर्गीय गजोधर का 55 वर्षीय पुत्र राधे श्याम ने अपनी पुत्री सुमन देवी की शादी खागा कोतवाली क्षेत्र के धरमंगतपुर नरवा गांव निवासी श्याम लाल के पुत्र जय सिंह के साथ किया था।

श्याम लाल ने बताया दामाद शराब पीने का आदी है। नशा कर आये दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है। पति की मारपीट से अजी जाकर पुत्री अपने मायके आ गई थी। वह अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल आया था पत्नी ने उसके साथ जाने से इन्कार किया तो जय सिंह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जिसका हमने विरोध किया तो हमको और हमारी पुत्री सुमन देवी को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस घायल अवस्था हसवा स्वास्थ केंद्र लेकर गई। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By