उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में एक आरोपी के घर में पुलिस ने कुर्की की नोटिस चश्पा कर दी। चश्पा की गई कुर्की नोटिस स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि आरोपी और उसकी पत्नी 15 दिन के अंदर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई तो घर की कुर्की कर ली जाएगी इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंपम मचा रहा। नगर में करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने रविवार को दिन में करीब 2:00 बजे बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्टेट बैंक के सामने वाली गली में एक आरोपी उमेश गुप्ता के घर में कुर्की की नोटिस चश्पा कर दी। जिसमें स्पष्ट किया गया कि यदि 15 दिन के अंदर उमेश गुप्ता तथा उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता न्यायालय में हाजिर नहीं होते तो कुर्की हो जाएगी बताते चले कि बिंदकी कस्बे में करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में पीड़ित लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके तहत आरोपी उमेश गुप्ता अपने पत्नी सुनीता गुप्ता के साथ फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी उमेश गुप्ता ने 40 लाख रुपए अपनी पत्नी सुनीता गुप्ता के खाते में भी ट्रांसफर किया था। बताते चले की करोड़ों रुपए धान घोटाले के मामले में कई आरोपी जेल में है। बताते चले की नगर के कुंवरपुर रोड महादेव गार्डन के सामने एक स्थित फर्म में लगभग 10 करोड रुपए की धान की खरीद हुई थी ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे व्यापारियों ने किसानों से धान खरीद कर बड़े व्यापारियों को बचा था जब छोटे व्यापारियों ने बड़े व्यापारियों से अपना धान का पैसा मांगना शुरू किया तो धान खरीदने वाले बड़े व्यापारी अपने फार्म में ताला लगाकर भाग निकले थे पीड़ित छोटे व्यापारियों ने आरोपी बड़े व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
