उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बडौरी ओवर ब्रिज के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिक्षक कल्यानपुर थाना क्षेत्र के साई गांव निवासी हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जिला कार्यवाह भी थे।।शिक्षक बिंदेश्वर पांडेय रायबरेली जिले के सरेनी विकास खंड के अंतर्गत मदनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज के पद पर तैनात थे। जनपद में आवास बनाकर परिवार के सहित रह रहे हैं।सोमवार की सुबह अपनी बाइक से विद्यालय जाने के लिए निकले थे।बड़ौरी ओवरब्रिज के समीप दुर्घटना में घायल हुए पास से चाबी का गुच्छा मिलने के बाद यह अनुमान लगाया गया की कोई कर्मचारी ही है। एक घंटे बाद मृतक की पहचान हो पाई जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिनके पास से आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व आरएसएस का एक पहचान पत्र मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक शिक्षक के एक बड़े भाई हैं नंदेश्वर पांडेय वहीं मृतक की पत्नी दीपिका दो पुत्र शोभन पांडेय 7 वर्ष,गोविंद पांडेय चार वर्ष हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रैक्टर की खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By