उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत बोले भाजपा सरकार के रहते किसानी की आय दुगना नहीं हुई बल्कि किसानों का कर्ज दुगना हो गया है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है जिसके चलते गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है। एमएसपी गारंटी कानून लागू होने के बाद ही किसानों का भला होगा। नगर तहसील रोड में मंगलवार को दिन में करीब 1:00 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का स्वागत किया गया। इस मौके पर एक प्रश्न के जवाब में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को लेकर कहा कि भाजपा सरकारों के चलते किसने की आय दुगनी नहीं हुई बल्कि किसानों का कर्ज दुगना हो गया है। किसानों को अच्छा भाव चाहिए तभी किसानों की आर्थिक उन्नति हो सकती है अलीगढ़ का किसान काफी पैदा कर रहा है इस क्षेत्र में भी आलू अधिक मात्रा में पैदा किया जाता है उन्होंने कहा जब तक देश ने एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होता तब तक किसानों का भला होने वाला नहीं है उन्होंने उदाहरण दिया कि बिहार के हालात खराब हो रहे हैं वहां की मंडी खत्म हो गई यही हाल रहा तो यहां भी मंडियां खत्म हो जाएगी आरोप लगाया कि किसानों की जमीन लूटने का प्लान चल रहा है किसानों को जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा संगठित होना पड़ेगा बटोगे तो लुटोगे उन्होंने कहा कि यह पूंजी पतियों की सरकार है गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला महासचिव नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू सभासद आनंद सोनकर आदि मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकट बिंदकी कस्बे के बाद खजवा ब्लॉक क्षेत्र के खुरमा नगर पहुंचे जहां पर एक पंचायत को संबोधित किया और कहा कि किसने की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By