उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गैंगेस्टर के आरोपी मुफीद पुत्र मजाम निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज उम्र 45 वर्ष द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध धन द्वारा क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (भूखण्ड) कुल बाजार मूल्य लगभग पैंतीस लाख बावन हजार रूपये (35,52,000/-) रुपये को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में आज थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित गैगेस्टर के आरोपी मुफीद उर्फ मुफीत उर्फ मुतीफ पुत्र मजाम निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज उम्र 45 वर्ष द्वारा स्वयं के नाम क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (भूखण्ड) कुल बाजार मूल्य लगभग पैंतीस लाख बावन हजार रूपये (35,52,000/-) रुपये की अचल सम्पत्ति को अंर्तगत धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
