उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर कटोघन के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो महिलाएं गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरदो निवासी 50 वर्षीय अर्जुन अपनी 45 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी और खागा कस्बा निवासी राम लखन की 40 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी को बाइक पर सवार कर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब बाइक कोतवली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर कटोघन के समीप पहुंची।

तभी अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दोनो महिलाएं गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए हरदो स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share