उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में घर के सामने मवेशी बाधने को लेकर दबंग परिजनो ने भाई बहन समेत भतीजे को लाठी डण्डो व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल बुआ भतीजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पीडित जब चौकी तहरीर लेकर पहुचा तो मौजूद चौकी इन्चार्ज ने उसे उल्टा ही हवालात में बन्द कर दिया और धमकी दिया कि अगर ज्यादा कुछ नेतागीरी करोगे तो फर्जी केश में फसा देगे। जानकारी के अनुसार फरीदपुर गांव निवासी स्व० छोटकू पासवान की 50 वर्षीय पत्नी दुखी व रामपाल पासवान का 30 वर्षीय पुत्र नन्द किशोर एवं चाचा पुत्तन को घर के सामने मवेशी बाधने को लेकर भोला पासवान का पुत्र महेन्द्र, सुरेन्द्र, मीना पत्नी महेन्द्र, बीना पत्नी सुरेन्द्र, चन्द्रकली पत्नी भोला ने घर में घुसकर लांठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पीडित पुत्तन ने बताया कि महेन्द्र का परिवार दबंग किस्म का है और उनके घर के सामने मवेशी बाधता है और मना करने पर बहन, भतीजा व मुझ पर जानलेवा हमला किया है। जब वह तहरीर लेकर जोनिहा चौकी पहुचा तो चौकी इन्चार्ज ने पीडित के साथ गाली गलौज करते हुए उसी कों ही हवालात में बन्द कर दिया दूसरे दिन जमानत पर वह बाहर आया चौकी इन्चार्ज पर आरोप लगाया कि उन्होने धमकी दिया कि अगर ज्यादा नेतागीरी करोगे तो तुम्हे ही फर्जी केश में अन्दर कर देगे उधर आरोपियो के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर पीडित परिवार को सुलह करने की धमकी दे रहे है कि अगर सुलह न किया तो तुम लोगो को जान से मार देगे। इस घटना से जोनिहा चौकी इन्चार्ज की कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पीडित की नही वह आरोपियो के ही हमदर्द है। यही कारण है की आरोपियो के हौसले बुलन्द है।

By