उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव के समीप अमौली जहानाबाद मार्ग में अनियंत्रित बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े विधुत के खंभे से टक्कर बाइक में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी 24 वर्षीय सुमित कुमार अपने 34 वर्षीय साथी अंकित निवासी परास थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर शुक्रवार को दोपहर बाइक में सवार होकर अमौली की तरफ से जहानाबाद की ओर आ रहे थे। जैसे ही जमुनापुर गांव के समीप अमौली जहानाबाद मार्ग में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई ।
जिससे सुमित कुमार व उसका साथी अंकित गंभीर रुप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जीवित होने की शंका पर परिजन इलाज के लिए उसे घाटमपुर ले जा रहे थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
