उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अहमदपुर कुसुंभा में बीती रात नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जिसकी सूचना मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई। परिजनों ने बताया कि बीमारी के कारण मौत हुई है। मृतिका का एक दो वर्ष का बेटा है। बीती रात 9 बजे विवेक सिंह पुत्र लाखन सिंह ग्राम टेवा थाना मंझनपुर ने सूचना दी कि मेरी मौसी की लड़की रिंशु सिंह अहमदपुर कुसुम्भा में अमन सिंह के साथ सन 2021 में शादी हुई। आज सुबह लगभग 11 बजे संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पांडे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की तो अमन सिंह व कुछ ग्रामीणों ने पूछताछ पर बतायाकि 2 दिन से तबीयत खराब थी।
गांव में डॉक्टर से दवा ली गई थी। दूसरे दिन उल्टी शुरू हो गई और आज अचानक तबीयत और बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। खागा एसडीएम एवं तहसीलदार को घटना की सूचना दी गई। मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई। मृतका के भाई दिग्विजय सिंह की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
