उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के पहोरा गांव ससुराल आये युवक का संदिग्ध अवस्था में शीशम के पेड़ पर शव लटकता मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम भेज जांच पड़ताल शुरू किया जा रहा है। खखरेरू थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी धीरेंद्र सोनकर पुत्र रोशन होली पर अपनी ससुराल पहोरा गांव आये थे। युवक शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है। नशे का लती होने के कारण पति-पत्नी दोनों दमपत्तियों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। ससुराल पहुंचे युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया।

जिससे युवक क्षुब्ध होकर गायब हो गया। परिजन तलाश करते रहे कुछ समय बाद ग्रामीणों ने युवक का शव एक शीशम के पेड़ में लटकता देखा। जिसकी सूचना ग्रामीण व स्थानीय पुलिस को दिया। इस मामले में थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टयता आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। युवक का शव पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिपोर्ट उपरांत अन्य आवश्यक कार्यवाई एवं घटना की गहनता छानबीन पूछताछ की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share