उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव के समीप बुधवार की सुबह स्कूल बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उसके दो साथी घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहजादे का 22 वर्षीय पुत्र अरमान उर्फ राजू जो बक्सा अलमारी बनाने का कारीगर था। आज सुबह फजिर की नमाज व रोजा रख बाइक से मेराज व एक दोस्त के साथ बिन्दकी किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव के समीप पहुंचे तभी स्कूल बस से बाइक टकरा गयी। जिसमे अरमान की उर्फ राजू की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं मेराज व उसका दोस्त घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By