उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के समीप साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा चार पहिया वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोज गांव निवासी देशराज की 15 वर्षीय पुत्र आरती देवी साइकिल पर सवार होकर बहुआ कस्बे के समीप स्थित रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा स्कूल आ रही थी। जब वह कस्बे के समीप पहुंची तभी चार पहिया वाहन ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए बहूआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने के बाद परिजन उसको किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए।

By