उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 53 हजार रूपये की धनराशि पुनः उनके बैंक खातें में कराई गई वापस। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ितों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के कुल 53 हजार रूपये की धनराशि आवेदक के बैंक खाते में पुनः वापस कराई गई। 5 जनवरी को आवेदक इन्द्रपाल द्वारा एनसीआरपी पोर्टल व साइबर क्राइम थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया उनके खाते से 100000 रूपये की धनराशि आनलाइन माध्यम से ट्रांसफर कर ली गई है। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये आवेदक से ट्रांसफर किये गये रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुये संलिप्त खाते को फ्रीज कराया गया तथा विधिक अनुक्रम करते हुये 53000/- रु0 की धनराशि आवेदक के खाते में सकुशल वापस करा दी गई। शेष रूपयों के रिकवरी का सम्बन्ध में भी प्रयास जारी है। शिकायतकर्ता द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share