उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय खालिस, असोथर, खागा, धाता तथा खखरेरु में नुक्कड़ नाटक कठपुतली शो का आयोजन समिति द्वारा किया गया। दांतों की देखभाल हेतु लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को दातों की साफ-सफाई एवं दातों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए ब्रश करने का तरीका, मुंह एवं दातों की नियमित सफाई आदि की जानकारी दी गई। समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी बीमारी की शुरूआत मुंह से होती है। पान, सुपारी एवं गुटखा तंबाकू से दूर रहें। दातों से संबंधित कोई भी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। नोडल अधिकारी एन सी डी डॉ अरुण कुमार द्विवेदी ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं ओरल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. देवराज द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम एवं ओरल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। डॉ.नंदिनी, डेंटल सर्जन द्वारा तंबाकू सेवन की आदत छोड़ने हेतु उपचार लेने तथा ओरल कैंसर के उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ लाल बहादुर, अनुज श्रीवास्तव, मान सिंह, मुन्ना, राजेश कुमार, शिव सिंह आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By