उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में एक पखवारा पूर्व पति की मार से घायल तीस वर्षीय महिला ने घर पर ही इलाज के दौरान दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार शाह निवासी सुनील की पत्नी रेखा देवी को एक पखवारे पूर्व पति ने लात घूसे व लाठी डण्डो से मारकर घायल कर दिया था। जिसका कुछ दिन इलाज कानपुर नगर के घाटमपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में कराया गया बाद में घर वापस लाकर इलाज किया जा रहा था। आज सुबह उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी थी जिसको लेकर आये दिन झगडा हुआ करता था उसने बताया कि 15 दिन पूर्व मैने उसे मारा पीटा था। जिससे उसको गम्भीर चोटो आ गयी थी वही मौजूद मृतका का भाई रामकिशोर निवासी फरीदपुर थाना बिन्दकी ने बताया कि आये दिन पति पत्नी के बीच झगडा होता था। जिसके चलते बहनोई ने उसे बाधकर लाठी डण्डो व लात घूसो से मारा था। जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गइ है।