उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” की थीम अपर आधारित जनपद मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में त्रिदिवसीय मेले में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उ.प्र. सरकार, अजीत सिंह पाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना सहित जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया, साथ मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और विभागों से संचालित योजनाओं की धरातल पर स्थिति की जानकारी ली, इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण की टोकरी दी और बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन भी कराया। बाल विकास पुष्टाहार के साथ किया गया। त्रिस्तरीय मेले के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रभारी मंत्री ने उक्त जनप्रतिनिधियों/ अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसकी भूरी–भूरी प्रशंसा की गई। इस दौरान महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर आधारित लघु फिल्म, 08 वर्ष के विकास पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन/आत्मसात किया। प्रभारी मंत्री एवं उक्त अतिथियों द्वारा *यूपी के उपयोगी 8 वर्ष* एवं *सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष* नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

प्रभारी मंत्री ने यूपी के 8 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते व धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं धरातल पर पहुंचकर नागरिकों को लाभान्वित कर रही है, जिससे कि प्रदेश की जनता के चेहरे में खुशहाली देखी जा रही है, यह प्रधानमंत्री के विजन और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व का परिणाम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा हुआ है, यह सब उनकी नीतियों और संचालित योजनाओं के आधार पर हुआ है। प्रधानमंत्री की सूझबूझ पर देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है एवं लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, अगरा गाजियाबाद तथा प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था लागू की गई है। उत्तर प्रदेश में स्पेशल सिक्योरिटी नामक नए सुरक्षा बल का गठन किया गया। ई–प्रॉसिक्यूशन प्रणाली के उपयोग में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध कई कार्यवाई की गई, जिसमें अपराधी मुठभेड़ में मारे गए या जेल गए या तो प्रदेश के बाहर चले गए। यूपी में वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2024 में अभूतपूर्व सुधार करते हुए यूपी 112 का रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेंड से 07 मिनट 24 सेकेंड कर दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए सरकार दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाना के अतिरिक्त सभी थानों में महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि 06 लाख करोड़ से अधिक नागरिकों को केंद्र/राज्य सरकार की संचालित योजनाओं से उनको गरीबी रेखा से दूर किया गया है। उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में शतत विकास के शिखर को छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में उत्तर प्रदेश अपनी अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए हमारी सरकार तात्पर्य है, नागरिकों के भलाई एवं जन कल्याण का का कार्य कर रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर अपने अपने विचार साझा किए एवं जनपद को आकांक्षी जनपद से विकसित जनपद बनाने के लिए अपने अमूल्य सुझाव भी दिए। इस मौके पर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के स्वीकृत पत्र, कन्या विवाह सहायता योजना के स्वीकृत पत्र, शादी अनुदान योजना के स्वीकृत/प्रशस्ति पत्र, सीसीसी के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र, खाद्य एवं रसद में राशन कार्ड व सब्सिडी डेमो चेक, गैस सिलेंडर का डेमो , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी, संकुल पदाधिकारी, विद्युत सखी को प्रशस्ति पत्र ऋण स्वीकृत चेक (डेमो)का वितरण, यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के तहत लाभार्थियों को पोषण किट, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास की प्रतीकात्मक चाबी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत शौचालय का सही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन राशि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीपीई किट, निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेबी किट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को टेबल टेनिस, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र, प्रशंसा पत्र प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों द्वारा वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं पौध और मुख्य विकास अधिकारी ने अतिथियों को पौध देकर सम्मानित किया। प्रेक्षा गृह में अपराह्न में समृद्ध किसान, समृद्ध देश आधारित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषि की नवीनतम तकनीकी का समावेशी गोष्ठी एवं संवाद हुआ, कार्यक्रम में सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा जादू, आल्हा, विकास पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केंद्र रहा। सूचना विभाग द्वारा प्रचार प्रसार सामग्री का जन मानस में वितरण किया गया।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पात्रता, मानकों का उल्लेख किया गया है, को जाकर देखे क्योंकि जानकारी के अभाव में पात्र नागरिक योजनाओं से वंचित रह जाते है। इसलिए प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करे, यह प्रदर्शनी आम जन मानस को जागरूक करने के लिए ही लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2025 को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा गोष्ठी एवं संवाद, आत्मनिर्भर भारत एवं ओडीओपी एवं हस्तशिल्प युवा रोजगार, स्वरोजगार/उद्यमी, 27 मार्च 2025 को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं अंत्योदय से सर्वोदय से संबंधित योजनाओं एवं गोष्ठी, उपकरणों का वितरण आदि संबंधित का कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों और उनके दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर शासन के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं नीतियों, योजनाओं के बारे में जानकारी दी और प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा पूंछे गए सवालों के सहज भाव से उत्तर भी दिए। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम के संयोजक जिला भाजपा महामंत्री पुष्पराज पटेल, महामंत्री मनोज मिश्रा (मनु) अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीपीआरओ, बीएसए, डीडीएजी, डीसी एनआरएलएम, डीपीओ प्रोबेशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By