उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसा गाँव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दबंगो ने अधेड को लाठी डन्डा व धारदार हथियार मार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को भी हमलावरो ने मारा पीटा। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार पचीसा गांव निवासी स्व0 लल्लू का 58 वर्षीय पुत्र शब्बीर अपना ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तभी गांव के ही दबंग शानू पुत्र इश्तेयाक ट्रैक्टर रोक कर गाली गलौज शुरू कर दिया। तभी वहां कुछ लोगो ने मामले को शान्त करा दिया।

जब शब्बीर अपने घर पहुंचा तभी शानू अपने भाई मुन्ना साजिक पुत्र वाजिद शनि पुत्र नाजिद के साथ लाठी डन्डा व कुल्हाडी लेकर घर के अन्दर घुस गया और शब्बीर पर वार करने लगा। तभी बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी रकीबुन को भी हमलावरो ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये सभी लोग भाग खडे हुये। घायल के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हे हरदो सीएचसी भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीडित के परिजन कोतवाली में हमलावरों के विरूद्ध तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By