उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बिंदकी के एलआईसी अभिकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मत से भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बिंदकी के हरी लाल यादव को एलआईसी एजेंट्स यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। जबकि सहदेव कुमार को महामंत्री बनाया गया। इसके अलावा चार उपाध्यक्ष तथा चार सह सचिव भी बनाए गए। सभी का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा बिंदकी के प्रबंधक जेपी दीक्षित ने कहा कि शाखा के अभिकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है कि यह शाखा मंडल ही नहीं जबकि जोन में नंबर एक में चल रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share